Deoria Hatyakand के बाद Prem Yadav के घर लगा Notice तो आग बबूला हो गए Akhilesh Yadav, कहा- ‘सुनो…’

यूपी तक

• 08:19 AM • 07 Oct 2023

Deoria Hatyakand के बाद Prem Yadav के घर लगा Notice तो आग बबूला हो गए Akhilesh Yadav, कहा- ‘सुनो…’

follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रेमचंद यादव के नोटिस चस्पा होने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तीखी प्रतिक्रया देते हुए सरकार पर खूब हमला बोला है… सोशल मीडिया माइक्रो साइट् X पर अखिलेश यादव ने लिखा है ‘ देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा। शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे व रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े। शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फ़ायदा उठाने का मौका होनी चाहिए।

SP President Akhilesh Yadav has also given a sharp reaction and attacked the government regarding the pasting of Premchand Yadav’s notice… Akhilesh Yadav has written on social media micro site So this would also be a crime. It is the responsibility of the government and administration to keep the environment stress free and not to do anything that spoils the environment.

    follow whatsapp