Afzal Ansari : अफजाल अंसारी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव?

यूपी तक

• 04:17 AM • 16 Dec 2023

अफजाल अंसारी को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. फिलहाल उनकी सांसदी बनी रहेगी. वो सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते है.

follow google news

यह भी पढ़ें...

अफजाल अंसारी को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. फिलहाल उनकी सांसदी बनी रहेगी. वो सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते है. आगामी चुनाव को लेकर वो किस पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जानिए उनके बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी से.

Afzal Ansari has recently got relief from the Supreme Court. For the time being his MP will remain. He can participate in the proceedings of the House. Regarding which party he will contest the Lok Sabha elections from in the upcoming elections, know from his elder brother Shibgatullah Ansari.

    follow whatsapp