ADVERTISEMENT
साल 1980 में Ravi Chopra ने एक फिल्म बनाई थी The Burning Train.. जिसमें दिखाया गया था की कैसे एक ट्रेन में आग लग जाती है और वो उसी हाल में तेज रफ्तार से पटरियों पर दौड़ती रहती है.. लेकिन ठीक उसी तरफ 25 अक्टूबर को आगरा में ट्रेन नंबर 14624 पातालकोट एक्सप्रेस के दो कोच में अचानक आग लग गई.. बताया जा रहा है कि ट्रेन करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के शिवानी जिले की तरफ जा रही थी.. सबसे पहले ट्रेन की जनरल बोगी में आग लगी.. आग लगने के बाद बोगी में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई..बताया गया कि आग इतनी भयावह थी कि जनरल कोच से सटे डिब्बे भी उसकी चपेट में आ गए.. इसी बीच ट्रेन रुकी और उसमें यात्रा कर रहे यात्रियों ने कोच से बाहर कूद कूद कर अपनी जान बचाई
In the year 1980, Ravi Chopra had made a film The Burning Train.. in which it was shown how a train catches fire and it keeps running on the tracks at high speed in the same condition.. but in the same direction on 25 October. Two coaches of train number 14624 Patalkot Express suddenly caught fire in Agra. It is being told that the train was going from Firozpur towards Shivani district of Madhya Pradesh at a speed of about 70 to 80 kilometers per hour.. First of all the train There was a fire in the general bogie.. After the fire, there was chaos among the passengers sitting in the bogie.
ADVERTISEMENT