Ajay Rai on Akhilesh Yadav : घोसी उपचुनाव के बाद अखिलेश की ही अजय राय ने लगाई क्लास!

यूपी तक

• 04:59 AM • 14 Sep 2023

यूपी काग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मऊ के कोतवाली क्षेत्र के भीटी मोहल्ले में शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्वागत समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी काग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मऊ के कोतवाली क्षेत्र के भीटी मोहल्ले में शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्वागत समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.उन्होने घोसी उपचुनाव का उदाहरण देकर सपा के बड़ा दिल वाली बात का जवाब दिया.साथ ही उत्तराखंड के बागेश्वर में हुए उपचुनाव को लेकर सपा को घेरा. उन्होने कहा की यहां अलग क्यों लड़ा चुनाव खुद क्यों नहीं दिखाया बड़ा दिल..

UP Congress President Ajay Rai said these things while addressing the people during the welcome ceremony organized by the City Congress Committee in Bhiti locality of Kotwali area of ​​Mau. He responded to SP’s big heart talk by giving the example of Ghosi by-election. SP was cornered regarding the by-election held in Bageshwar, Uttarakhand. He said why did he contest the election separately here, why did he not show big heart.

    follow whatsapp