उत्तर प्रदेश की सियासत में हर रोज वार पलटवार तो देखने को मिलते ही रहते हैं. दरअसल शुक्रवार को सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए एक बयान दिया..बयान था हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर. पाकिस्तान को लेकर सीएम योगी ने कहा था कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पिछले तीन साल में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में राशन दे रहा है, तो वहीं पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हुए हैं. सीएम योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने सवाल उठा दिए.
ADVERTISEMENT
In the politics of Uttar Pradesh, attacks and counterattacks are seen every day. In fact, on Friday, CM Yogi gave a statement while addressing the rally..the statement was about India’s neighboring country Pakistan. Regarding Pakistan, CM Yogi had said that while on the one hand, under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, India is giving free ration to more than 80 crore people in the last three years, on the other hand, there is a glut of bread in Pakistan. Akhilesh Yadav raised questions on this statement of CM Yogi.
ADVERTISEMENT