ADVERTISEMENT
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बीजेपी खूब तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि हिंदूओं के अराध्य राम के जन्म स्थान अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर को जनवरी में खोल दिया जाएगा. ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव ठीक पहले जनवरी में एक भव्य आयोजन करना वाली है. यहीं नहीं योगी आदित्यनाथ तो बड़े इवेंट की बात कर रहे हैं. ऐसे में जब चुनाव से ठीक पहले इस मुद्दे को बीजेपी भुनाने के मूड में है तो अखिलेश यादव भी अपना दांव चल रहे हैं. अयोध्या पहुंचे अखिलेश यादव से जब इस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कह दिया, वो राम के दर्शन के लिए आ
BJP is making a lot of preparations regarding the Ram temple in Ayodhya. It is believed that the grand temple being built in Ayodhya, the birth place of Ram, the deity of Hindus, will be opened in January. In such a situation, just before the Lok Sabha elections, BJP is going to organize a grand event in January. Not only here, Yogi Adityanath is talking about a big event. In such a situation, when BJP is in a mood to capitalize on this issue just before the elections, then Akhilesh Yadav is also playing his game. When Akhilesh Yadav, who reached Ayodhya, was asked a question on this, he clearly said that he had come to see Ram.
ADVERTISEMENT