Amit Shah vs Akhilesh Yadav : अमित शाह की इन बातों को सुनकर अखिलेश हुए फायर..

यूपी तक

• 04:46 AM • 08 Apr 2023

Amit Shah vs Akhilesh Yadav : अमित शाह की इन बातों को सुनकर अखिलेश हुए फायर..

follow google news

शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह अखिलेश यादव पर जमकर बरसे और ऐसा बरसे की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को तिलमीला उठे… बता दें की अमीत शाह ने आजमगढ़ शुक्रवार को आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे थे… उस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अखिलेश यादव पर पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले कोई रात ऐसी नहीं थी जब बिजली मिलती थी… केवल रमजान के मौके पर यहां बिजली मिलती थी.

यह भी पढ़ें...

अजमगढ़ से अमित शाह ने अखिलेश यादव की वो दुखती रख छेड़ी जिसे अखिलेश यादव तनिक भी बरदस्त नहीं कर पाए… अखिलेश यादव ने तुरंत ही गृहमंत्री पर पलटवार करेत हुए एक ट्वीट कर लिखा कि ‘जिस भाजपा सरकार ने उप्र में एक भी पॉवर प्लांट नहीं लगाया और जिनके मुख्यमंत्री एक भी बार 3×660 MW Supercritical Thermal Power Plant बोल तक नहीं पाये वो उप्र में बिजली की बात कर रहे हैं। प्रदेश के वर्तमान व भविष्य को अंधेरे में धकेलनेवालों के मुँह से प्रकाश की बातें अच्छी नहीं लगतीं।’

अखिलेश यादव के इस ट्वीट से एक बात तो साफ हो गई वो सत्ताधारी पार्टी को तनिक भी बख्सने के मूंड में नहीं हैं… लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए वो अपनी पूरी ताकत झोकने को तैयार हैं… अब ये देखना होगा कि सरकार के बीच चल रही ये तूतू मैंमै कहां तक जाती है…

Home Minister Amit Shah, who arrived in Azamgarh on Friday, lashed out at Akhilesh Yadav and it lashed out in such a way that SP President Akhilesh Yadav was shocked…

    follow whatsapp