उन्नाव पुलिस के साथ मारपीट के मामले में कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जी हां, आरोप है कि सांसद समर्थकों ने पुलिस के काम में बाधा डाली और अपहरणकर्ताओं को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की कोशिश की. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों से मारपीट भी की गई है. इस मामले में सांसद के ऊपर Ipc की धारा 147/148/332/353/504/506/427/225 के साथ 7 CLA में केस दर्ज कराया गया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव की औरास पुलिस अपहरण के एक मामले में कन्नौज शहर कोतवाली क्षेत्र पहुंची थी. यहां कन्नौज पुलिस के साथ मिलकर उन्नाव पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे सुब्रत पाठक के समर्थकों ने अपहरणकर्ताओं को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की कोशिश की.. इस दौरान पुलिस टीम ने विरोध किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. कन्नौज शहर कोतवाली के चौकी प्रभारी मंडी की तहरीर पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक समेत 10 नामजद और 42 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT