सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां मैदान में सरकार के लिए 2024 की राह रोकने की जुगत में हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार वे सरकार को पोल खोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते दिखते… शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब अखिलेश यादव ने लखनऊ के 1090 चौहारे का एक वीडियो पोस्ट किया.
ADVERTISEMENT
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रास्ते से जा रहे मध्यम वर्गीय रेहड़ी पटरी और ठेले वाले रात के समय रास्ते से जाते हुए या कहें तो भागते हुए दिख रहे हैं. लेकिन जब वीडियो को गौर से देखेंगे तो ठेले वालों को पीछे से 2 पुलिस वाले हांकते हैं जिसने बचने के लिए वे तेजी के साथ अपने ठेला आगे बढ़ाने लगते हैं. लेकिन इसी बीच दो पुलिस कर्मियों में से एक पुलिस वाला तेजी से ठेले वाले के पास पहुंचता है उसे भयंकर झन्नाटे दार 2 तमाचे एक के बाद एक लगाता है. और ये पूरा नज़ारा कैमरे में कैद हो जाता है. एक बार खुद गौर से इस वीडियो को देखिए…
ADVERTISEMENT