Akhilesh Yadav :सोशल मीडिया पर अखिलेश ने पुलिस की पिटाई का वीडियो डाला..फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा!

यूपी तक

• 05:00 PM • 25 Mar 2023

खिलेश यादव ने लखनऊ के 1090 चौहारे का एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है

follow google news

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां मैदान में सरकार के लिए 2024 की राह रोकने की जुगत में हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार वे सरकार को पोल खोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते दिखते… शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब अखिलेश यादव ने लखनऊ के 1090 चौहारे का एक वीडियो पोस्ट किया.

यह भी पढ़ें...

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रास्ते से जा रहे मध्यम वर्गीय रेहड़ी पटरी और ठेले वाले रात के समय रास्ते से जाते हुए या कहें तो भागते हुए दिख रहे हैं. लेकिन जब वीडियो को गौर से देखेंगे तो ठेले वालों को पीछे से 2 पुलिस वाले हांकते हैं जिसने बचने के लिए वे तेजी के साथ अपने ठेला आगे बढ़ाने लगते हैं. लेकिन इसी बीच दो पुलिस कर्मियों में से एक पुलिस वाला तेजी से ठेले वाले के पास पहुंचता है उसे भयंकर झन्नाटे दार 2 तमाचे एक के बाद एक लगाता है. और ये पूरा नज़ारा कैमरे में कैद हो जाता है. एक बार खुद गौर से इस वीडियो को देखिए…

    follow whatsapp