Alok vs Jyoti Maurya : आलोक के इस सबूत ने पूरा खेल बदल दिया? 33 करोड़ की लेन-देन का हुआ खुलासा?

यूपी तक

• 07:30 AM • 05 Aug 2023

Alok vs Jyoti Maurya : आलोक के इस सबूत ने पूरा खेल बदल दिया? 33 करोड़ की लेन-देन का हुआ खुलासा?

follow google news

यह भी पढ़ें...

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. बता दें कि आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनमें से एक आरोप भ्रष्टाचार और लेन-देन का भी है. अब इस मामले की जांच गृह विभाग द्वारा की जा रही है. बता दें कि अब जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बयान दर्ज करने के लिए दोनों को नोटिस जारी कर दिया है.

    follow whatsapp