Amethi Viral News: BJP नेता का कमाल देखिए, यूपी पुलिस को ही लपेट दिया!

यूपी तक

• 04:30 AM • 30 Mar 2023

Amethi Viral News: 2017 में पुलिस लाइन बनाने के लिए एक जमीन की पहचान की गई। मुवावजा देकर लोगों से जमीन अधिग्रहण करने का काम शुरू हो गया

follow google news

Amethi Viral News: 2017 में पुलिस लाइन बनाने के लिए एक जमीन की पहचान की गई। मुवावजा देकर लोगों से जमीन अधिग्रहण करने का काम शुरू हो गया। पुलिस लाइन के इस जमीन में ओमप्रकाश मिश्रा का भी हिस्सा था, बहरहाल नेता जी ने भी अपनी जमीन पुलिस को सौंप दी और आरोप है कि कंपनसेशन उठा लिया। लेकिन असली खेल तो अभी शुरू हुआ था। 3 जनवरी 2023 को बैंक की ओर से पुलिस को एक रिकवरी नोटिस भेजी गई, जिसमें पता चला कि मिश्रा जी के इस जमीन पर 78 लाख का लोन बकाया है। मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया हंगामा मच गया। अब पुलिस ने इस मामले में अलग अलग धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द पैसे रिकवर करने की तैयारी में जुट गई है, आरोप है कि फर्जी NOC के बदौलत नेता जी ने ही पुलिस को चुना लगा दिया। 

यह भी पढ़ें...

Amethi Viral News

    follow whatsapp