एक ओर कौशांबी में शाह का हल्लाबोल था..तो दूसरी ओर सपा विधायक और उनके समर्थकों का हंगामा..गुस्सा..गुस्सा शाह के कार्यक्रम को लेकर..दरअसल पल्लवी पटेल को अमित शाह के कार्यक्रम में जाने से रोक दिया गया..कहा गया कि पल्लवी पटेल बिना इनविटेशन के ही ‘कौशांबी महोत्सव के उद्घघाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं..जिसका उद्घाटन अमित शाह को करना था..पुलिस को सूचना थी कि वो महोत्सव में हंगामा कर सकती हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है. वहीं पल्लवी पटेल ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई..उनका कहना है कि वो जनप्रतिनिधि हैं,,सिराथू से विधायक हैं..उनको कार्यक्रम में जाने का हक है,,और ये उनके हक को छीना जा रहा है #UPT036
ADVERTISEMENT
Pallavi Patel house arrest by up police
ADVERTISEMENT