असद के जनाजे में परिवार का कोई नहीं आया साथ, बूढ़े नाना ने ऐसे दी विदाई

यूपी तक

15 Apr 2023 (अपडेटेड: 15 Apr 2023, 10:36 AM)

Asad Janaza : परिवार का कोई नहीं आया साथ, बुढ़े नाना ने ऐसे दी विदाई.. | Atiq Ahmad | Shaista Praveen

follow google news

अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार की दोपहर यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. एसटीएफ की झांसी के पारीछा डैम के पास असद और गुलाम से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों मारे गए. उमेश पाल मर्डर केस में ही दोनों वांछित अपराधी थे, जिनके ऊपर यूपी पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था..

यह भी पढ़ें...

a young man with a gun in hand is seen chasing Umesh Pal. Police later identified him as Asad Ahmed, son of former MP and gangster Atiq Ahmed.

    follow whatsapp