Atiq Ahmad News: अतीक अहमद को लेकर लगातार बवाल मचा हुआा है, पूरे तामझाम के साथ यूपी पुलिस अतीक को गुजराज के साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन क्या आपको पता है कि ये किस्सा भी कभी नैनी जेल से ही शुरू हुई थी. नैनी जेल से निकालकर 2019 में अतीक अहमद को गुजराज भेजा गया था. इस पूरे किस्से की शुरुआत होती है एक वायरल ऑडियो से हुई थी. पहले आप ऑडियो सुनिए, फिर किस्सा भी समझाते हैं.
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmad News
ADVERTISEMENT