ये है माफिया डॉन अतीक़ अहमद का बेटा असद, ये वही असद ही जिसे अतीक अहमद शेर कहता था। दावा किया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब अतीक अहमद को उसकी पत्नी शाइस्ता ने फ़ोन किया था तो अतीक़ ने जवाब दिया कि मेरा बेटा शेर है और उसकी वजह से मैं चैन की नींद सो पा रहा हूँ। लेकिन अतीक अहमद का वही शेर आज जंगल में ढेर पड़ा हुआ है। कोई पूछने वाला नही। उमेश पाल हत्याकांड में अहम रोल निभाने वाले असद की तलाश यूपी पुलिस को पिछले 50 दिनों से थी। कई टीम लगाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नही आ रहा था। बहरहाल, पीड़ित परिवार से लेकर विपक्षी पार्टियों तक नर इस मुद्दे को बड़ा बना दिया था और पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। लेकिन 13 अप्रैल का दिन अतीक अहमद के लिए किसी बुरे सपने से कम नही था। एकतरफ जहां उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अशरफ और अतीक की कोर्ट में पेशी हो रही थी, वहीं दूरी ओर असद और उसके साथी गुलाम को एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर झांसी के जंगल इलाके में किया गया। जानकारी के मुताबिक असद और उसके साथी के पास से एक ब्रिटिश मेड बुलडॉग रिवॉल्वर और एक पिस्टल बरामद हुआ है।
ADVERTISEMENT
Asad Encounter
ADVERTISEMENT