‘मिट्टी में मिलाने’ वाली बात से लग रहा है माफिया अतीक की बहन को डर! कही ये बात

यूपी तक

01 Apr 2023 (अपडेटेड: 01 Apr 2023, 08:12 AM)

Viral : ‘मिट्टी में मिलाने’ वाली बात से लग रहा है माफिया अतीक की बहन को डर.. कहा,’पहले से…’ | Ashraf

follow google news

माफिया अतीक अहमद की छोटी और अशरफ की बड़ी बहन आयशा नूरी डर जाहिर करते हुए कहा कि ‘अब अशरफ को जान का खतरा है.’ आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है. इसी सिलसिले में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से उसका भी वॉरेंट लिया है. आज यानी शनिवार को प्रयागराज पुलिस अशरफ को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश कर उमेश पाल हत्याकांड में न्यायिक अभिरक्षा मांग सकती है. इसके मंजूर होते ही उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए अशरफ की पुलिस रिमांड मांगी जाएगी.

यह भी पढ़ें...

This is Ayesha Noori, younger sister of mafia Atiq Ahmed and elder sister of Ashraf. Giving statement on CM Yogi’s Mitti mei mila Dunga

    follow whatsapp