Azam Khan IT Raid : छापे के बाद सस्पेंड हुए ये अधिकारी, यहां की थी लापरवाही!

यूपी तक

• 08:17 AM • 16 Sep 2023

इनकम टैक्स विभाग ने तीन दिन तक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का संदेह जताया है.

follow google news

यह भी पढ़ें...

इनकम टैक्स विभाग ने तीन दिन तक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का संदेह जताया है. आयकर अधिकारी, सुरक्षा बलों के साथ बुधवार सुबह सात बजे आजम खान के जेल रोड स्थित आवास में दाखिल हुए और शुक्रवार शाम सात बजे तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही.

The Income Tax Department has raised suspicion of tax evasion of more than Rs 800 crore after raiding the residences of senior Samajwadi Party leader Azam Khan and people associated with him for three days. Income Tax officials, along with security forces, entered Azam Khan’s Jail Road residence at 7 am on Wednesday and the raid continued till 7 pm on Friday evening.

    follow whatsapp