Azam Khan Breaking : सब सोते रहे और आजम खान को रामपुर से सीधे यहां कर दिया गया शिफ्ट!

यूपी तक

• 06:00 AM • 22 Oct 2023

रामपुर में फर्जी आयु प्रमाण पत्र में सजा के मामले में अब्दुल्ला को हरदोई जेल शिफ्ट किए जाने के साथ ही आजम खान को शिफ्ट किया गया सीतापुर जेल

follow google news

यह भी पढ़ें...

रामपुर में फर्जी आयु प्रमाण पत्र में सजा के मामले में अब्दुल्ला को हरदोई जेल शिफ्ट किए जाने के साथ ही आजम खान को शिफ्ट किया गया सीतापुर जेल..रविवार की सुबह 9.20 बजे रामपुर से सीतापुर जेल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले गए आजम खान।

Along with Abdullah being shifted to Hardoi Jail in the case of fake age certificate in Rampur, Azam Khan was shifted to Sitapur Jail. Azam Khan was taken from Rampur to Sitapur Jail at 9.20 am on Sunday morning amid tight security arrangements.

    follow whatsapp