Azam Khan ने बता दी असल वजह, इसीलिए ही अब्दुल्लाह की सदस्यता गई! वरना.. | Swar By Election

यूपी तक

• 03:26 AM • 08 May 2023

Azam Khan ने बता दी असल वजह, इसीलिए ही अब्दुल्लाह की सदस्यता गई! वरना.. | Swar By Election

follow google news

यूपी में एक ओर नगर निकाय चुनाव की धूम है तो वहीं दूसरी ओर रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा तेज है.. इन दोनों ही सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी.. स्वार सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हो रहा है. सपा ने इस सीट से अनुराधा चौहान को उम्मीदवार बनाया है. आजम खान पूरे दम खम से स्वार में प्रचार में जुटे हैं. आजम ने 07 मई को जनसभा में यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, देश में कोई माई का लाल अब्दुल्लाह को नहीं हरा सकता था, इसलिए सदस्यता रद्द कर दी..

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp