Azam Khan : आखिर कोर्ट से बाहर निकल कर आज़म खान क्या बोल गए ?

यूपी तक

• 04:21 PM • 15 Jul 2023

Azam Khan : आखिर कोर्ट से बाहर निकल कर आज़म खान क्या बोल गए ?

follow google news

यह भी पढ़ें...

Azam Khan : आज़म खान, सपा के वो कद्दावर नेता जिनकी विधानसभा से लेकर संसद तक जमकर आवाज गूंजती दिखी लेकिन अब हालात ये हैं कि कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं और एक और हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने जहां 2 साल की सजा सुना दी है तो वहीं 2500 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया है. दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया था जिस मामले में जिला प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया. लगातार चली सुनवाई के बाद अब धारा 171 G, 505 1b और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत चले मुकदमे में आज़म खान को सजा सुना दी गई है. लेकिन जैसे ही कोर्ट से बाहर की तरफ आजम खान निकले तो उनका अंदाज देखने वाला था.

Azam Khan: Azam Khan, the strong leader of SP, whose voice was seen resonating fiercely from the assembly to the parliament, but now the situation is such that he is going around the court and in another hate speech case, where the court has sentenced him to 2 years. So at the same time a fine of Rs 2500 has also been imposed. In fact, during the 2019 Lok Sabha elections, a provocative speech was given by Azam Khan, in which case a case was registered on behalf of the district administration. After continuous hearing, now Azam Khan has been sentenced in the trial under Section 171 G, 505 1b and Section 125 of the Representation of the People Act. But as soon as Azam Khan came out of the court, his style was worth watching.

    follow whatsapp