Viral News : जब अचानक से खड़ी हुईं योगी कैबिनेट में मंत्री और करने लग गईं डांस!

यूपी तक

• 04:30 AM • 17 Jun 2023

Viral News : जब अचानक से खड़ी हुईं योगी कैबिनेट में मंत्री और करने लग गईं डांस!

follow google news

यह भी पढ़ें...

आपने आज तक इनको मीटिंग्स में शामिल होते देखा होगा..जनता के बीच जाते देखा होगा..मिनिस्टर के तौर पर शपथ लेते देखा होगा लेकिन ऐसा अंदाज कभी नहीं देखा होगा..उत्तर प्रदेश के आगरा में योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री और आगरा देहात विधानसभा से विधायक बेबी रानी मौर्य का अलग ही अंदाज देखने को मिला. बेबी रानी मौर्य ने योगा मंच पर सभी के बीच खड़े होकर ऐसा डांस किया जो वायरल हो गया. बेबी रानी मौरय ने गाने पर डांस किया और उनका डांस देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. सभी ने तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया..

    follow whatsapp