ADVERTISEMENT
ये हैं नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी. गुरु आजकल जमकर चर्चा का विषय बन गए हैं. ददा मामला ही ऐसा है कि चर्चा तो बनती है. एक महिला सोनिया अख्तर, बांग्लादेश से भारत आई हैं. दावा ये है कि सौरभकांत तिवारी उनके पति हैं और उनकी शादी बांग्लादेश में हुई थी. लेकिन अब सौरभकांत उनको अपना मानने को तैयार नहीं हैं. जब हमने यही सवाल सौरभकांत से पूछा, तो उन्होंने सोनिया अख्तर को महाझूठन, हनीट्रैप फंसाने वाली और धर्मपरिवर्तन कराने वाला बता दिया. यहां तक कहा कि मेरी तस्वीरें लेकर मुझे फंसाया गया.
ADVERTISEMENT