बरेली में समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं की गुंडई देखने को मिली है. आरोप है कि थाना बारादरी क्षेत्र के एक मंदिर में अपने साथियों के साथ घुसकर सपा नेता समर्थ मिश्रा ने मारपीट की है. मंदिर में दर्शन करने आए दो युवकों को मंदिर परिसर में सपा नेता सामर्थ्य मिश्रा और उसके साथियों ने जमकर लात-घूसों से पीटा.
ADVERTISEMENT
मंदिर के महंत सुशील पाठक ने बताया कि समर्थ मिश्रा का कहना था कि यह पीछे एक्सीडेंट करके आए हैं लेकिन इस तरह कानून को हाथ में लेकर तांडव करना कहां तक सही है. आपको बता दें कि समर्थ मिश्रा समाजवादी पार्टी के नेता हैं और उन्होंने कैंट विधानसभा से टिकट की दावेदारी भी की थी.
इस मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट को ऊपर शेयर किए गए वीडिय पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.
ADVERTISEMENT