Ghazipur Viral Video: नेता जी ने जूते से ही रगड़-रगड़ कर खोद दी सड़क!

यूपी तक

31 Mar 2023 (अपडेटेड: 31 Mar 2023, 06:24 AM)

Ghazipur Viral Video: सुभासपा नेता ने तो यहां पर जूते से ही रगड़-रगड़ कर सड़क खोद डाली!

follow google news

Ghazipur Viral Video: गाजीपुर की जखनिया विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विधायक वेदी राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. असल में बेदी राम ने  गाजीपुर के जंगीपुर से यूसुफपुर को जोड़ने वाली करीब साढ़े चार किलोमीटर की बन रही सड़क के घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं. नेता जी ने जूतों से ही सड़क ही खोद डाली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

वीडियो में सुभासपा विधायक बेदी राम जूते से सड़क रगड़ कर ठेकेदार को डांटते नजर आ रहे हैं. इस सड़क के निर्माण में प्रयोग की गई गिट्टी जूते के रगड़ने से ही अलग होती हुई दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि जखनियां, गाजीपुर में लो खराब सड़क बनने की सूचना ग्रामवासियों द्वारा दी गई. इसके बाद औचक निरीक्षण करने विधायक पहुंचे लेकिन वहां पर कोई अधिकारी नहीं मिला.

SBSP MLA Vedi Ram from Jakhnia assembly of Ghazipur has raised questions regarding the shoddy construction of a road being constructed of about four and a half kilometers connecting Jangipur to Yusufpur in Ghazipur. Not only this, the leader dug the road with his shoes, the video of which is getting viral.

    follow whatsapp