Ram Mandir : रामलला की भक्ति में डूबे इस जेल के कैदी कर रहे ये शानदार काम! राम मंदिर के लिए..

यूपी तक

• 05:30 AM • 01 Jan 2024

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भदोही जेल के बंदी बुनकरों के हाथ से बनी कालीन और वाल हैंगिंग लगाई जाएगी.

follow google news

यह भी पढ़ें...

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भदोही जेल के बंदी बुनकरों के हाथ से बनी कालीन और वाल हैंगिंग लगाई जाएगी. इसके लिए भगवान श्रीराम, सीता और हनुमान की तस्वीरों वाली वाल हैंगिंग को जेल के बंदी बुनकर तैयार कर रहे हैं..

भदोही जिले के डीएम की पहल पर जिला जेल में तैयार हो रही वाल हैंगिंग 15 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंच जाएगी. इसके लिए बंदी बुनकर उत्साहित होकर दिन रात इस रामकाज में जुटे हुए हैं..

in the grand Ram temple being built in Ayodhya, carpets and wall hangings made by the weavers imprisoned in Bhadohi jail will be installed. For this, the jail inmates are weaving and preparing wall hangings with pictures of Lord Shri Ram, Sita and Hanuman.

On the initiative of DM of Bhadohi district, the wall hanging being prepared in the district jail will reach Ayodhya before January 15. For this, the captive weavers are excited and are engaged in this work day and night.

    follow whatsapp