उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आजाद समाज पार्टी ने गुरुवार, 20 जनवरी को बताया कि पार्टी और भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आगामी विधानसभा चुनाव गोरखपुर सदर सीट से लड़ेंगे. आपको बता दें कि इस सीट पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी मैदान में हैं.
ADVERTISEMENT
पार्टी की ओर से ऐलान के बाद चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा,
“बहुत-बहुत आभार साधुवाद. पिछले 5 साल भी लड़ा हूं, अब भी लड़ूंगा. जय भीम, जय मंडल. बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय.”
चंद्रशेखर आजाद
आपको बता दें कि इससे पहले चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव में जाएगी और सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने 33 सीटों पर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवारों की भी घोषणा की थी.
चंद्रशेखर ने कहा था कि वह समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ नहीं जा रहे हैं, अब अगर वह 100 सीट भी देंगे तब भी नहीं जाएंगे.
UP चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 16 महिलाओं को टिकट, जानें कहां से कौन लड़ रहा
ADVERTISEMENT