बिजनौर: अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हो गया हमला, खूब चले छतों से पत्थर, बाल-बाल बचे

संजीव शर्मा

• 10:54 AM • 09 Feb 2023

Bijnor News: बिजनौर में फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस पर ही हमला हो गया. दरअसल हिस्ट्रीशीटर बदमाश के परिवार और समर्थकों ने…

follow google news

Bijnor News: बिजनौर में फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस पर ही हमला हो गया. दरअसल हिस्ट्रीशीटर बदमाश के परिवार और समर्थकों ने घर की छतों से पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में हीमपुर दीपा थाने के थाना प्रभारी अजीत रोरिया और दो सिपाही फैयाज और शिवम घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस गांव में पहुंची. मगर तब तक पथराव करने वाले आरोपी फरार हो चुके थे.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने पथराव करने वाले हिस्ट्रीशीटर, उसके परिवार और  17 नामजद समर्थकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

दरअसल घटना बीती रात करीब 9 बजे के आसपास की है. हीमपुर दीपा थाने के थाना प्रभारी अजीत रोरिया, सिपाही फैयाज और शिवम, वह अन्य सिपाही फरार चल रहे वारंटियों की तलाश में गांव में पहुंचे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, वहां पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश वसीम अपने साथी ताजिम के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में घूमते हुए मिला. तभी पथराव हो गया.

पूरा मामला ऊपर दिए गए वीडियो में देखें

बिजनौर: बीवी और बच्चे के साथ अचानक थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, गिड़गिड़ाकर बोला ये बात

    follow whatsapp