बाहुबली बृजेश सिंह से डरकर BJP कार्यकर्ता हुए साइलेंट? BJP MLC प्रत्याशी को हार का डर!

रोशन जायसवाल

• 06:14 PM • 02 Apr 2022

उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव कुछ ही दिन में होने वाले हैं. इस बीच खबर है कि बाहुबली नेता बृजेश सिंह की पत्नी के सामने…

follow google news

उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव कुछ ही दिन में होने वाले हैं. इस बीच खबर है कि बाहुबली नेता बृजेश सिंह की पत्नी के सामने चुनाव मैदान में ताल ठोंकने वाले वाराणसी से बीजेपी MLC प्रत्याशी डाॅ. सुदामा पटेल को अब ‘अपनी हार का डर सताने लगा है’. सुदामा पटेल को यह हार का डर किसी और की वजह से नहीं, बल्कि पार्टी के ही भीतरघातियों और सुस्त कार्यकर्ताओं की वजह से है. इस बारे में डाॅ. सुदामा पटेल ने मीडिया के सामने खुलकर अपना पक्ष रखा है.

यह भी पढ़ें...

वाराणसी बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी डाॅ. सुदामा पटेल ने अपने पहड़िया इलाके में स्थित चुनाव कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए सबसे पहले इस बात से इनकार किया कि उन्हें बृजेश सिंह की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं, उन्होंने ये आरोप लगाया कि उनके चुनाव प्रचार को प्रभावित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा,

“इतने बड़े बाहुबली (बृजेश सिंह) जब चुनाव मैदान में होते हैं, तो काफी कार्यकर्ता या तो साइलेंट हो जाते हैं या फिर कुछ डर के चलते सामने नहीं आते, लेकिन धमकी नहीं दी जा रही है.”

डाॅ. सुदामा पटेल

‘चुनाव को प्रभावित’ करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “वाराणसी सेंट्रल जेल में बृजेश सिंह बंद हैं, जहां पर उनका लोगों से मिलना जुलना चलता रहता है. कार्यकर्ता डरते हैं कि कहीं सुदामा पटेल का प्रचार करेंगे तो वे चिह्नित हो जाएंगे.” उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने किसी से नहीं की है और निर्वाचन आयोग को भी पत्र नहीं लिखा है, लेकिन वह आगे इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को करेंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बताएंगे.

बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने कहा, “बृजेश सिंह के अंडरग्राउंड रहने पर उनके भाई भी बृजेश सिंह के नाम से ही MLC हुआ करते थे, ना कि वे अपने प्रभाव से होते थे.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष की ओर से पैसे बांटे जा रहे हैं.

सुदामा पटेल ने बताया कि उन्होंने पार्टी के सामने इस मुद्दे को लेकर कोई शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार बहुत धीरे चल रहा है और इसकी जानकारी उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को दे दी है.

वाराणसी: चोर ने एक मिनट के भीतर मंदिर से चुराए ‘₹1 लाख’ के आभूषण, घटना CCTV कैमरे में कैद

    follow whatsapp