Brijbhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह पर अब क्या होने जा रहा है खुलासा?

यूपी तक

• 02:18 PM • 02 Jul 2023

Brijbhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह पर अब क्या होने जा रहा है खुलासा?

follow google news

यह भी पढ़ें...

Brijbhushan Sharan Singh : WFI के पूर्व चैयरमैन और यूपी के गोंडा से सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले दाखिल चार्जशीट पर राउज एवन्यू कोर्ट में कल यानी 1 जुलाई को सुनवाई हुई…6 बालिग महिला पहलवानो द्वारा WFI के पूर्व चैयरमैन बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में दाखिल चार्जशीट पर राउज एवन्यू कोर्ट 7 जुलाई को संज्ञान लेने की दलीलों पर बहस सुनेगा. दिल्ली पुलिस से कोर्ट ने मामले से जुड़े सीडीआर रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले से जुड़े विदेशों में रह रहे कुछ लोगो को नोटिस भेजा गया है. जिसका जवाब आना बाकी है. अभी इस मामले में FSL रिपोर्ट भी आनी है. जांच की कुछ अन्य रिपोर्ट्स का भी अभी इंतजार है.

Brijbhushan Sharan Singh: The charge sheet filed against Brijbhushan Singh, former chairman of WFI and MP from Gonda, UP, for sexual harassment, was heard in the Rouse Avenue Court tomorrow i.e. on July 1. On July 7, the Rouse Avenue Court will hear the arguments on the pleas for taking cognizance on the charge sheet filed against in the case of sexual abuse. Court has asked Delhi Police to file CDR report and FSL report related to the case. During the hearing, the Delhi Police said that notices have been sent to some people living abroad related to this matter. Whose answer is yet to come. Now FSL report is also to come in this matter. Some other reports of the investigation are still awaited.

    follow whatsapp