कोर्ट परिसर में हुए संजीव जीवा हत्याकांड के बाद से सरकार पर सवाल उठ रहे हैं..लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठ रहे हैं..कि क्या अब यूपी बस ठोंकों मॉडल चलेगा..सवाल कि क्या ऐसे ही शूटआउट चलेगा..पहले अतीक-अशरफ और उसके बाद संजीव जीवा..डेढ़ महीने के भीतर इन घटनाओं से मानो सियाली भूचाल भी आ गया है..विरोधी उतर पड़े हैं उसी लॉ एंड को घेरने जिसे अपना सबसे बड़ा हथियार.,सबसे बड़ी कामयाबी बताती है सरकार..ऐसे में मायावती से लेकर अखिलेश यादव और कई नेताओं ने पूछ लिए हैं योगी सरकार से सवाल..पहले मायावती का ट्वीट देखिए कि कैसे इस मामले को लेकर सरकार पर बरसती हैं मायावती,.और यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि -लखनऊ कोर्ट परिसर में हुए सनसनीखेज गोलीकाण्ड में खुलेआम हुई हत्या यूपी में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार के लिए बड़ी चुनौती..ऐसी घटनाओं से आम जनता में काफी दहशत। सरकार सख़्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग..वहीं इससे पहले अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर योगी सरकार पर करारा हमला किया था..और इस मामले में कुछ यूं तेवर दिखाए
ADVERTISEMENT
bsp chief mayawati on lucknow court shootout
ADVERTISEMENT