Point Blank : फिर से आवारा सांड ने लील ली जानें..कब जागेगा प्रशासन?

यूपी तक

• 01:59 PM • 18 Jul 2023

Point Blank : फिर से आवारा सांड ने लील ली जानें..कब जागेगा प्रशासन?

follow google news

यह भी पढ़ें...

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, घर से बच्चे सही सलामत निकले थे लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वो जा तो रहे हैं लेकिन वापस लौटकर नहीं आ पाएंगे. अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव सदरपुर के पास आचानक सड़क पर आवास गोवंश के आने से दो बाइकों को भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 2 लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आवारा जानवरों की वजह से हर रोज हादसे हो रहे हैं लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं निकलता. दरअसल, सौरव और डीलक्स नाम के दो लड़के एक और युवक के साथ अपने घर से थाना गांधी पार्क क्षेत्र में आ रहे थे तभी अचानक आवारा गौवंश से दोनों की बाईके टकरा गई और हादसे में दो लोगं की मौत हो गई वहीं इस हादसे में एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है..

    follow whatsapp