चाहे नगर निकाय के चुनाव हों या फिर लोकसभा के लिए अभी से बिसात बिछाना. बीजेपी हर काम समय से पहले और लगकर करने के लिए जानी जाती है. बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि चाहे छोटे से छोटा चुनाव हो या बड़े से बड़ा. वो पूरी शिद्दत के साथ उसकी तैयारी करती है. जिसकी अगुवाई उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते नजर आ रहे हैं. रविवार को सीएम योगी की तरफ से बड़ी सौगात दी गई. जहां गोरखपुर वासियों को ₹1,046 करोड़ लागत की 258 विकास परियोजनाओं की सौगात मिली. और जब सीएम योगी यहां बोले तो उन्होनें साफ कर दिया कि बीजेपी आने वाले चुनावों के लिए कितना संजीदा होकर काम कर रही है. गोरखपुर वासियों को संबोधित करते हुए और पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले अपराधियों को पनपाया जाता था. अब क्या कोई अपराधी अपराध करने की हिम्मत कर सकता है?
ADVERTISEMENT
Be it the elections of the municipal body or the laying of the board for the Lok Sabha from now itself. BJP is known for doing everything ahead of time and with dedication. It is said about BJP that whether it is the smallest election or the biggest one. She prepares for it with full dedication. Which is being led by Chief Minister Yogi Adityanath in Uttar Pradesh. On Sunday, a big gift was given by CM Yogi. Where the residents of Gorakhpur got the gift of 258 development projects costing ₹ 1,046 crore. And when CM Yogi spoke here, he made it clear that how seriously BJP is working for the coming elections. Addressing the residents of Gorakhpur and targeting the previous governments, CM Yogi said that earlier criminals were nurtured. Now can any criminal dare to commit a crime?
ADVERTISEMENT