ADVERTISEMENT
हाथ पर चोट,कंधे पर चोट..और जाने शरीर के किन-किन हिस्सों पर चोट..ये निशान गवाही दे रहे हैं पुलिसिया बर्बता कि..पैसे नहीं दोगे..तो डंडे लोगे..जेब नहीं भरोगे तो मार-मार के स्याह कर देंगे पूरी देह..हम इस शख्स के साथ हुई मारपीट के स्याह निशान पूरी तरीके से नहीं दिखा सकते हैं..दिखने वाले हिस्से में तो कम..लेकिन शरीर के उन हिस्सों में जो दिखाए नहीं जा सकते वहां सबसे ज्यादा डंडे बरसाएं गए..कमर से नीचे का पूरा हिस्सा ही मार-मार कर काला कर दिया गया..पुलिस का ये कारनामा है कौशांबी का..जहां सैनी कोतवाली क्षेत्र के गरई गाव का रहने वाले रमेश यादव जो पेशे से ड्राइवर हैं..इनका आरोप है कि उन्हें एक केस में वारंट का डर दिखा कर 5 हज़ार रुपये मांगे गए और ना देने पर सिराथू चौकी के सिपाही डंडे बरसाने लगे..प्रताड़ित करने लगे
constable beat up the youth for not giving bribe in Kaushambi
ADVERTISEMENT