Up Police Viral: यूपी पुलिस का ये वायरल वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे,टॉयलेट ले जाकर सिपाही ने..

यूपी तक

15 Jun 2023 (अपडेटेड: 15 Jun 2023, 06:11 PM)

Up Police Viral:यूपी पुलिस का ये वायरल वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे,टॉयलेट ले जाकर सिपाही ने..

follow google news

यह भी पढ़ें...

वाह साहब वाह…क्या हाथ की सफाई है कि हाथ ले और दूसरे को भी खबर ना हो. बस मुड़िया के नोट धर लो झट से जेब में फिर से देखिए कि कैसे आगे-आगे ये वर्दीधारी साहब चलते हैं. पीछे इशारा पाकर एक शख्स आता है. उनको चुपके से एक 500 का नोट थमाता है और ये पुलिसवाला दन से उसे अपनी जेब में यूं समा लेता है कि सांसों को भी मानो कोई खबर ना हो, लेकिन साहब की ये सफाई इतनी सावधानी भी आखिरकार पकड़ में आ ही गई..और इनका ये घूस लेते वीडियो वायरल हो गया..चलिए अब इस घूसखोरी की लाइव तस्वीरों की पूरी स्याह सच्चाई जान लीजिए..दरअसल ये तस्वीरें हैं बाराबंकी की..आरोप है कि यहां मारपीट की एफआईआर लिखवाने के एवज में 1हजार की रिश्तव दरोगा जी की ओर से मांगी गई थी..पीड़ित का आरोप है कि दरोगा जी ने एक हजार की घूस दो किश्तों में ली..पहली किश्त 500 रुपए पीड़ित के घर पर जाकर ली गई..और इस बार बारी थी दूसरी किश्त की अदायगी की,,तो इस बार खुद दरोगा जी ने ये पैसा ना लेकर अपने थाने में तैनात दीवान को लगा दिया..तो दीवान साहब पहुंच गए दूसरी किश्त मतलब 5 सौ का हरा नोट लेने..और देखिए कितनी सफाई से इस काम को अंजाम देने की कोशिश करते हैं..वो इस शख्स को पहले टॉयलेट की तरफ आने का इशारा करते हैं..आगे-आगे खुद जाते हैं..पीछे-पीछे ये शख्स..फिर वहीं शौचालय के पास करते हैं गंदा काम..गंदा काम वो वाला नहीं..घूस लेने वाला..और इस दौरान वहां कोई इस गंदे काम का,घूस लेने का वीडियो बना डालता है..और फिर हो जाता है इस पुलिसवाले का काम तमाम. 

    follow whatsapp