Deoria Hatyakand: ये क्या, देवरिया हत्याकांड में मारे गए लोगों को लेकर पंडाल में ये क्या हुआ?

यूपी तक

• 08:43 AM • 25 Oct 2023

Deoria Hatyakand: ये क्या, देवरिया हत्याकांड में मारे गए लोगों को लेकर पंडाल में ये क्या हुआ?

follow google news

यह भी पढ़ें...

देवरिया के रुद्रपुर कस्बे में एक ऐसा दुर्गा पंडाल स्थापित किया गया है जिसमें जमीनी विवाद में हुए इस हत्याकांड में मारे गए लोगों की प्रतिमा लगाई गई हैं. पूजा पंडाल में फतेहपुर गांव में हुए जमीनी विवाद में मारे गए छः लोगों के प्रतीकात्मक शवों को दिखाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी है

A Durga pandal has been set up in Rudrapur town of Deoria in which statues of people killed in this massacre that took place over a land dispute have been installed. In the puja pandal, tribute has been paid to the six people killed in the land dispute in Fatehpur village by showing symbolic bodies of them.

    follow whatsapp