ADVERTISEMENT
देवरिया में हुए 6 लोगों की हत्या के मामले पर लगातार सियासत तेज होती जा रही है.एक तरफ जहां मामले पर कानूनी कार्रवाई जारी है तो वहीं तमाम पार्टियों के नेताओं ने का भी दोनों परिवारों के घर आना जाना लगा हुआ है. बीते दिन सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर प्रेमचंद यादव के घर पहुंचे. इससे पहले वो सत्यप्रकाश दुबे के परिवार से भी मिले थे. प्रेमचंद यादव के परिवार से मुलाकात के बाद ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की.उन्होंने इस घटना को दुखद बताया और साथ ही प्रेमचंद यादव के मकान पर बुलडोज़र की कार्रवाई को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया
Politics is continuously becoming intense over the case of murder of 6 people in Deoria. On one hand, legal action is going on in the case, while on the other hand, leaders of various parties have also started visiting the houses of both the families. Yesterday, SubhaSP National President Om Prakash Rajbhar reached Premchand Yadav’s house. Before this he had also met the family of Satyaprakash Dubey. After meeting Premchand Yadav’s family, Om Prakash Rajbhar spoke to the media on many issues.
ADVERTISEMENT