Deoria Hatyakand : देवरिया हत्याकांड मामले पर भड़कीं पल्लनी पटेल, दे दी चुनौती!

यूपी तक

• 09:00 AM • 04 Oct 2023

Deoria Hatyakand : देवरिया हत्याकांड मामले पर भड़कीं पल्लनी पटेल, दे दी चुनौती!

follow google news

यह भी पढ़ें...

देवरिया में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.. एक ज़मीन को लेकर हुए विवाद ने दो परिवारों को तोड़ कर रख दिया.. एक तरफ जहां प्रेमचंद यादव को मौत के घाट उतारा गया तो वहीं .. सत्यप्रकाश दुबे के परिवार के 5 लोग भी मार दिये गये… मामले पर पुलिस तो एक्शन में है ही.. साथ ही साथ राजनीति भी इस मामले पर तेज़ होती जा रही है.. अब इस हत्याकांड को लेकर अपना दल कमेरावादी की विधायक पल्लवी पटेल ने भी सरकार को जमकर घेरा है..

After the heart-wrenching massacre in Deoria, there is an atmosphere of panic in the area. A dispute over a land broke two families. On one hand, Premchand Yadav was killed, on the other hand… Satyaprakash 5 people of Dubey’s family were also killed… Not only the police is in action on the matter.. At the same time, politics is also becoming more intense on this matter.. Now Apna Dal Kamerawadi MLA Pallavi Patel is talking about this murder case. has also cornered the government fiercely.

    follow whatsapp