Deputy CM Brijeesh Pathak: औचक नीरिक्षण पर पहुंचे थे डिप्टी सीएम, अस्पताल की हालत देखकर हो गए फायर!

यूपी तक

• 03:30 AM • 01 Apr 2023

Deputy CM Brijeesh Pathak: औचक नीरिक्षण पर पहुंचे थे डिप्टी सीएम, अस्पताल की हालत देखकर हो गए फायर!

follow google news

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बलरामपुर अस्पताल में छापेमारी की. वह बिना सूचना और बिना किसी प्रोटोकॉल के बलरामपुर अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों और तीमारदारों से मिलकर पाठक ने उनका हाल-चाल लिया. अचानक डिप्टी सीएम को देख डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. अस्पताल में गंदगी मिलने पर उन्होंने फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने पंजीकरण कक्ष से लेकर इमरजेंसी तक निरीक्षण किया. 

यह भी पढ़ें...

Deputy CM Brajesh Pathak visit Balrampur Hospital. He reached Balrampur hospital without information and without any protocol. During this, Pathak inquired about the condition of the patients and attendants present in the hospital. Suddenly there was a stir among the doctors on seeing the Deputy CM. He was reprimanded for finding filth in the hospital. During this, he inspected from the registration room to the emergency.

    follow whatsapp