ADVERTISEMENT
आज कल सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के साझा करते हुए लोग तरह तरह की बाते कर रहें हैं। कहा जा रहा है कि एक गरीब को जबर्दस्ती प्रताड़ित किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि ये पूरा मामला 8 अप्रैल 2023 की है, यानी करीब तीन महीने पहले की। हमने इस मामले में पीड़ित शख्स दिलीप कुमार मिश्रा से बात की तो उन्होंने घटना के पीछे की पूरी कहानी सुनाई। दिलीप कुमार मिश्रा का कहना है कि सनोज कन्नौजिया नाम के शख्स ने उन्हें बिजली बिल ठीक करवाने के लिए कुछ पैसे दिए थे। पैसे लेने के बाद भी काम नहीं हो पाया, जिसके बाद दिलीप कुमार मिश्रा ने सनोज को दो हज़ार छोड़ कर बाकी पैसे वापिस कर दिए। दिलीप ने दावा किया है कि उन्होंने बाकी पैसे भी वापिस करने की बात कही थी। लेकिन 8 अप्रैल को सनोज ने उस वक़्त दिलीप को असलाहे के बल पर उठा लिया जब वो सोनबरसा गांव से बिजली की खराबी ठीक कर के आ रहे थे। दिलीप कुमार मिश्रा का आरोप है कि पहले तो उन्हें उठा लिया गया, फिर चप्पल पर थूक कर उन्हें चटवाया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। दिलीप मिश्रा का ये भी आरोप है कि जब वो इस बात की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो तो पहले उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि 12 अप्रैल को इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया। दिलीप कुमार मिश्रा कहते हैं कि उनको वो इंसाफ नही मिला जो वो चाहते थे। अब दिलीप सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से इंसाफ मांग रहे हैं।
ADVERTISEMENT