Dimple Yadav News : डिंपल यादव के खिलाफ रामधनी राजभर ने दी अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने उठा दिया ये कदम..

यूपी तक

• 03:36 AM • 15 Sep 2023

एक घटना यूपी के बलिया से सामने आई. यहां रामधनी कुमार राजभर पर आरोप लगा कि उन्होंने मैनपुरी से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की.

follow google news

यह भी पढ़ें...

घोसी उपचुनाव के बाद से ओम प्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच एक कटुता नज़र आ रही है. अब धीरे-धीरे इसका असर नीचे स्तर के समर्थक और आम लोगों के बीच पहुंच रहा है, ऐसी ही एक घटना यूपी के बलिया से सामने आई. यहां रामधनी कुमार राजभर पर आरोप लगा कि उन्होंने मैनपुरी से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की.

After the Ghosi by-election, there is bitterness between Om Prakash Rajbhar and Samajwadi Party leaders. Now gradually its impact is reaching among the lower level supporters and common people, one such incident came to light from Ballia, UP. Here Ramdhani Kumar Rajbhar was accused of having sexually assaulted Dimple, the wife of Mainpuri MP and former Chief Minister Akhilesh Yadav. Made indecent remarks against Yadav.

    follow whatsapp