Kanpur news: कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन इस बार बर्थडे पार्टी को लेकर विवादों में घिरीं!

यूपी तक

05 Apr 2023 (अपडेटेड: 05 Apr 2023, 12:47 PM)

Kanpur Dehat DM: कानपुर देहात जिलाधिकारी एक बार फिर विवादों में घिरी!

follow google news

Kanpur news: कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन एक फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. इस बार जिलाधिकारी नेहा जैन को बेटे का जन्मदीन फिल्म स्टाइल से मनाना महंगा पड़ गया. विश्वा हिंदू परिषद के लेगों ने जिलाधिकारी नेहा जैन बेटे के जन्मिदन केक को लेकर सवाल उठाया है. नेहा जैन पर हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

डीएम नेहा जैन की तरफ से इस संबंध में एक लेटर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि कुछ लोग 1 मार्च को उनके बेटे के जन्मदिन पर काटे गए केक को लेकर वॉट्सऐप के माध्यम से भड़काऊ मैसेज कर रहे हैं, जो बिल्कुल असत्य और बेबुनियाद हैं. 1 मार्च को उनके बेटे का जन्मदिन मनाया गया था, जो कि एक भारतीय सुपर हीरो की थीम पर था.

डीएम नेहा जैन ने आगे लिखा कि, ‘केक में लगी हुई फोटो एक सुपर हीरो को प्रदर्शित करती है, जिसका अर्थ बुराई पर अच्छाई एवं सच्चाई की विजय को दर्शाता है, जिससे बच्चों को अच्छी सीख मिलती है, कुछ लोगों द्वारा केक को काटने आदि के संबंध में गलत तरीके से बताया और दर्शाया जा रहा है, सभी से अनुरोध है कि ऐसी अफवाह बातों में ना जाएं.’

District Magistrate of Kanpur Dehat Neha Jain has once again come into the limelight. See video report.

    follow whatsapp