Maneka Gandhi Viral : गधी के दूध को लेकर मेनका गांधी ने ऐसा बोल दिया कि हो गईं वायरल..

यूपी तक

03 Apr 2023 (अपडेटेड: 03 Apr 2023, 08:03 AM)

Maneka Gandhi Viral : गधे के दूध को लेकर मेनका गांधी ने ऐसा बोल दिया कि हो गईं वायरल..

follow google news

बीजेपी की सुल्तानपुर से सांसद मनेका गांधी एक बार फिर से वायरल हो गई. इस बार वह गधी पर दिए गए बयान पर वायरल हुई हैं. दरअसल, सुल्तनापुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित कर रही, मेनका गांधी ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई.

यह भी पढ़ें...

दरअसल मेनका गांधी बता रही थीं कि आखिर जानवरों के बाय प्रोडक्ट्स का कैसा इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा, आज कल लोगों के मरने के बाद लकड़ी का खर्चा काफी बढ़ गया. ऐसे में सुंघधित कांडें बनाएं जाएं. इसके बाद वह गधी के इस्तेमाल पर आईं, उन्होंने लद्दाख का उदाहरण देते हुए ये कहा कि ऐसा माना जाता है कि गधी के दूध के साबुन से नहाने से महिलाएं हमेशा खूबसूरत रहती हैं.

दरअसल, मेनका गांधी शुरू से अपने जानवर और प्रकृति को लेकर आक्रमक लगाव के लिए जाने जाती हैं. पहले भी उनके बयान का वीडियो वायरल हो गया है. इसी कार्यक्रम वह काफी सुझाव देती नज़र आई हैं.

    follow whatsapp