EP170-The Big Crime Story : पहले टीका लगाकर छिपाया धर्म..फिर निकाह फिर जिंदगी बर्बाद?

यूपी तक

• 04:13 PM • 02 Jun 2023

EP170-The Big Crime Story : पहले टीका लगाकर छिपाया धर्म..फिर निकाह फिर जिंदगी बर्बाद?

follow google news

बरेली में एक और लव जिहाद का मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ब्यूटी पार्लर की संचालिका बरेली के थाना बता क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्ष की युवती के साथ पहले अपना धर्म छुपाकर युवक ने दोस्ती की दोस्ती प्यार में बदली शादी कराई निकाह किया और धर्म परिवर्तन करा दिया। पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है बताया जा रहा है कि युवक ने युवती के साथ अपना धर्म छुपा कर पहले दोस्ती की, फिर शारीरिक संबंध बनाएं निकाह किया और अपने पिता के साथ हलाला भी कराया इसके बाद युवती पर मारपीट करने और गौ मांस खिलाने का भी दबाव डाला गया। युवती को कई दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर भी रखा गया । अब युवती जब युवक से बचकर आई तो पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है हालांकि इस पूरे मामले में आरोपी युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया है।

यह भी पढ़ें...

#bareilly #bigcrime #crime_news #viralvideo #viralnews #UPT037

EP170-The Big Crime Story : First hid religion by applying tika..then nikah then life ruined?

    follow whatsapp