EP187-The Big Crime Story : गजब हैं राजा भैया के इलाके के चोर..चोरी के बाद कराया नाच-गाना और भोज भी!

यूपी तक

• 04:52 PM • 01 Jul 2023

EP187-The Big Crime Story : गजब हैं राजा भैया के इलाके के चोर..चोरी के बाद कराया नाच-गाना और भोज भी!

follow google news

यह भी पढ़ें...

कुंडा के विधायक राजा भैया का अंदाज जिस तरह पूरे देश में मशहूर है, कुछ वैसे ही उनके इलाके के चोर भी अपने अंदाज में निराले हैं. आरोप है कि राजा भैया के इलाके के दो चोरों ने कानपुर में दो बड़े कार शोरूम में चोरी की थी. पुलिस ने लंबी चौड़ी मेहनत के बाद जब इन चोरों को गिरफ्तार किया, तो पता चला चोरी के बाद इन चोरों ने पैसों से गांव में नाच गाना और और भोज कराया था. दोनों चोर राजा भैया की विधानसभा कुंडा के नवाबगंज के रहने वाले हैं..

The way Kunda MLA Raja Bhaiya’s style is famous all over the country, similarly the thieves of his area are also unique in their style. It is alleged that two thieves from Raja Bhaiya’s area had stolen from two big car showrooms in Kanpur. After a lot of hard work, when the police arrested these thieves, it was found that after the theft, these thieves had arranged dances and feasts in the village with the money. Both the thieves are residents of Nawabganj of Raja Bhaiya’s assembly Kunda.

    follow whatsapp