Viral News : बाप ने बेटे की गर्लफ्रेंड को भगाया और कर डाला ये कांड..कहानी ऐसी कि चक्कर आ जाए!

यूपी तक

• 03:00 AM • 27 Apr 2023

Viral News : बाप ने बेटे की गर्लफ्रेंड को भगाया और कर डाला ये कांड..कहानी ऐसी कि चक्कर आ जाए!

follow google news

कानपुर में अपने बेटे की प्रेमिका को लेकर भागा पिता अब बेटे की मां को छोड़कर पूरी जिंदगी बेटे की प्रेमिका के साथ ही बताएगा आज हमसे बात करते हुए उसने स्पष्ट कर दिया कि मैंने इस प्रेमिका से दिल्ली में शादी कर ली थी अब मैं इसी के साथ रहूंगा बेटे और उसकी मां को मैंने छोड़ दिया है..कानपुर में 1 साल पहले कमलेश नाम का व्यक्ति अपने बेटे की प्रेमिका लेकर दिल्ली भाग गया था जबकि इधर प्रेमिका के घर वालों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटी को अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी पुलिस जांच कराई थी इसी जांच के दौरान पुलिस को बेटे से पता चला कि उसका पिता जी उसकी प्रेमिका को दिल्ली भगा ले गया है मंगलवार को पुलिस कमलेश और उसके बेटे की प्रेमिक को दिल्ली से बरामद करके कानपुर के चकेरी थाने ले आई यहां पर पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया और उसका 164 का बयान भी कराया पुलिस का कहना है की 17 मार्च को यह लड़की को लेकर दिल्ली गया था उस मामले में दोनों को बरामद करके लाया गया है उनका 164 बैंक कराया जा रहा हूं और लड़की ले जाने वाले युवक को थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है इस मामले में हम ने थाने में जब प्रेमी के पिता कमलेश से बातचीत की तो उसे इस बात का ना कोई अफसोस नजर आया ना शर्म महसूस हुई वह कहने लगा मैंने अपने बेटे उसकी मां को छोड़ दिया है अब मैं इस  प्रेमिका के साथ ही रहूंगा इतना ही नही उसने जानकारी दी कि मेरे बेटे का लड़की से प्रेम था लेकिन अब मैने दिल्लीमें उससे मंदिर में शादी कर ली थी..

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp