अंजू से बनी फातिमा, अब किया दावा- मैं ईसाई हूं…

यूपी तक

• 04:53 PM • 07 Dec 2023

Fatima became Anju, now claims – I am a Christian

follow google news

यह भी पढ़ें...

अंजू उर्फ फातिमा जो चार महीने पहले भारत से पाकिस्तान चली गई थी, वो भारत लौट आई, उसके आने से न उसका परिवार खुश दिखा और न ही उसके पड़ोसी.. अंजू के वापस आने पर जब उसके पूर्व पति अरविंद से बात की गई तो उसने भी कहा कि वो भी अंजू से कोई बात नहीं करना चाहता, इन तमाम, बातों के बीच अब एक और नया मोड सामने आया है. दरअसल अंजू जबसे आई है, उसके मिजाज बदले हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद जब भिवाड़ी पुलिस ने उसका पता लगाकर उससे पूछताछ की तो काफी कुछ सामने आया. पुलिस के मुताबिक अंजू ने पुलिस से कहा है कि मैं हिंदू नहीं हूं, ईसाई धर्म को मानती हूं, इसलिए हिंदू धर्म के नियम नहीं पता.

Anju alias Fatima, who had gone to Pakistan from India four months ago, returned to India, neither her family nor her neighbors seemed happy with her arrival. After Anju’s return, when her ex-husband Arvind was talked to, he He also said that he also does not want to talk to Anju, amidst all these things, now another new trend has emerged. In fact, ever since Anju has arrived, her mood seems to have changed. After this, when Bhiwadi police traced him and interrogated him, a lot came to light.

    follow whatsapp