Viral : सब छोड़िए यहां हिस्ट्रीशीटर चुपचाप करने जा रहा था शादी, बारात से पहले आ गई पुलिस!

यूपी तक

• 08:27 AM • 23 Apr 2023

Viral : सब छोड़िए यहां हिस्ट्रीशीटर चुपचाप करने जा रहा था शादी, बारात से पहले आ गई पुलिस!

follow google news

इन तस्वीरों को देख आप भी सोच रहे होंगे कि हाथ में मेहंदी.. और इतने मासूम से चेहरे वाले आदमी को पुलिस की जिप्सी में क्यों बैठा रखा है.. वो भी बांध कर.. दरअसल.. इनके कारनामे बहुत बड़े हैं..जी हां, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है. शहर के रसूलपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने शादी से ठीक पहले जेल भेज दिया. आरोपी के मेहंदी लगे हाथों में हथकड़ियां लगाकर उसे थाने और फिर जेल ले जाया गया… 

यह भी पढ़ें...

firozabad history sheeter going to marry UP police

    follow whatsapp