UP Police: ‘हैलो मैं SP ओमवीर बोल रहा हूं.. चंदा दो’.. और फिर हो गया कांड!

यूपी तक

• 02:30 AM • 09 Apr 2023

UP Police: ‘हैलो मैं SP ओमवीर बोल रहा हूं.. चंदा दो’.. और फिर हो गया कांड!

follow google news

हैलो मैं एसपी ओमवीर बोल रहा हूं..चंदा दो..आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है.और किस बात का चंदा एसपी साहब की तरफ से मांगा जा रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं वो कहानी जिसमें एसपी भी हैं..चंदा भी और राम मंदिर का निर्माण भी. दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह का राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने का एक ऑडियो सामने आया है. वायरल हो रहे ऑडियो में कोई शख्स खुद को गाजीपुर एसपी बताते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए ग्राम प्रधानों से 5100-5100 रुपए चंदे के रूप में मांग रहा है. बकायदा वो शख्स यह भी बता रहा है कि इसके लिए डीएम ने निर्देश जारी किए हैं. वहीं इस ऑडियो क्लिप को गाज़ीपुर पुलिस ने संज्ञान में लिया है और इसकी छानबीन शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें...

Hello, I am speaking SP Omveer..donate..you must be thinking what is this. and what kind of donation is being sought from SP, sir. So let’s tell you that story in which SP is also there, Chanda is also involved and the construction of Ram Mandir is also there. In fact, audio has surfaced of Omveer Singh, SP of Ghazipur, Uttar Pradesh asking for donations for the construction of the Ram temple. In the audio going viral, a person claiming to be Ghazipur SP is demanding Rs 5100-5100 as a donation from the village heads for the construction of the Ram temple. That person is also telling that the DM has issued instructions for this. At the same time, this audio clip has been taken into cognizance by the Ghazipur police which has started its investigation.

    follow whatsapp