Varanasi Tak: वाराणसी में फिर से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, घाटों का आपसी संपर्क टूटा

रोशन जायसवाल

• 01:57 PM • 19 Sep 2022

Varanasi news: 19 दिनों तक शांत रहने बाद वाराणसी में एक बार फिर गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वाराणसी में गंगा का…

follow google news

Varanasi news: 19 दिनों तक शांत रहने बाद वाराणसी में एक बार फिर गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. इस वजह से पक्के घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है. अब एक घाट से दूसरे घाट पर जाने के लिए लोग गलियों का सहारा ले रहे हैं. पिछले 12 घंटे में गंगा 73 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें...

Varanasi Tak: जलभराव के पानी में धान की रोपाई कर स्थानीय लोगों ने किया विरोध

केंद्रीय जल आयोग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगभग 65 मीटर से भी ज्यादा है. स्थानीय और तटीय लोगों की माने तो गंगा करीबन 4 फीट तक बढ़ चुकी हैं. रविवार से गंगा के जलस्तर में बढ़ाव आने से तटीय इलाकों के रहने वाले और गंगा घाट किनारे आजीविका कमाने वालों की चिंता बढ़ चुकी है. माना जा रहा है कि पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के चलते ही गंगा का जलस्तर बढ़ा है.

चंबल, यमुना और घाघरा नदियां भी उफान पर हैं. सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रयागराज से बलिया तक गंगा के जलस्तर में बढ़ाव शुरू हो गया है.

वाराणसी के गंगा घाटों से जुड़ी इस वीडियो रिपोर्टस को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है.

Varanasi Tak: 400 जर्जर भवन दे रहें हैं बड़े हादसे को दावत, जानें नगर निगम ने क्या कहा?

    follow whatsapp