गुलाम के जनाजे को देखकर उसकी पत्नी ने रोते हुए कही ये बात

यूपी तक

15 Apr 2023 (अपडेटेड: 15 Apr 2023, 10:43 AM)

Gulam Janaza: मो. गुलाम के जनाजे को देखकर उसकी पत्नी ने रोते हुए ये क्या कह दिया..

follow google news

अतीक के बेटे असद का साथी और झांसी एनकाउटंर में मारा गया मो. गुलाम के जनाजे में पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था. उसके पिता जमीन पर बैठे फूट-फूटकर रोए जा रहे थे. उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के इनामी मो. गुलाम का अतीक के बेटे असद के साथ ही एनकाउंटर कर दिया गया था. मो. गुलाम का प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया गया. गुलाम को आखिरी बार देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई. इस दौरान उसकी पत्नी ने क्या कहा सुनिए..

यह भी पढ़ें...

Atiq’s son Asad’s companion and Mohd were killed in the Jhansi encounter. The wife was in bad condition by crying in the funeral of the slave. His father was crying bitterly sitting on the ground. Ghulam’s encounter was done along with Atiq’s son Asad. Mo. Ghulam was cremated in Prayagraj. A crowd of people gathered to see Ghulam for the last time. Listen to what his wife said during this.

    follow whatsapp